महुआडांड़: पत्नी की हत्या के आरोपी पति को महुआडार पुलिस ने किया गिरफ्तार, लातेहार जेल भेजा
महुआडांर थाना कांड संख्या 46/2025 के अप्राथमिक अभियुक्त पुन्नू नगेसिया ग्राम रेगाई केनाटोली गिरफ्तार कर नायक हिरासत में लातेहार मंडल कर मंगलवार की शाम 5:00 बजे भेजो। जिस पर यह आरोप था कि इसने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। जिसे अनुसंधान के क्रम में थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।