बंजरिया: जनेरवा में मंगलवार को नरकटिया विधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद ने 1500 लोगों का पारिवारिक कार्ड बनाया
जनेरवा में मंगलवार नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद 15 सौ लोगो का पारिवारिक कार्ड बनवाया। जानकारी देते हुए पांच बजे बताया कि जनेरवा में सुबह दस बजे से शिविर लगा कर कार्ड बनाया गया है। बोलते हुए कहा कि पीके बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है। वे बिहार में शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार की बात करते है। हमारे युवाओ का पलायन रोकना पहला मुद्दा है।