गया टाउन सीडी ब्लॉक: कांग्रेस प्रत्याशी ने गया में किया जनसंपर्क, कहा- जनता बदलाव चाहती है, यह चुनाव आठ बार बनाम एक बार का
बुधवार को दोपहर 2:00 बजे महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने शहर के कई वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने वार्ड संख्या 23, 24, 25, 26 और 7 सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यह चुनाव 'आठ बार बनाम एक बार' की लड़ाई है।