अकलतरा: अर्जुनी गांव से 7 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से ₹1140 जब्त
अकलतरा पुलिस ने अर्जुनी गांव से जुआ खेलने वाले 7 जुआरी हरीश कुमार, मुकेश रात्रे, प्रमोद यादव, कोमल कुर्रे, सतेंद्र ओग्रे, कमलेश ओमकार, चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट में तहत कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुनी गांव में जुआ खेला जा रहा है. मौके पर पुलिस ने दबिश दी।