बोरियो: बोरियो पुलिस ने पत्थरधट्टा गांव के पास सिमड़ा नदी से एक युवक का शव बरामद किया
बोरियो पुलिस ने मंगलबार को 2 बजे पत्थरधट्टा गांव के सिमड़ा नदी में तैरता हुआ I एक युवक की लाश बरामद किया लाश की पहचान मैसोल गांव ने सुनील हैंम्बम के रूप में १ गई । मृत्क की मां सझली सोरेन ने बताया की पुत्र सुनिल विते रविबार को रात्री 12 बजे अपने ससुराल डोमडी जाने के लिए निकला था । उसी दौरान नदी में पानी में बह गया । मंगलबार को पुलिस ने लाश बरामदगी ।