करौली: मामचारी थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई बालिका से गाँव के युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जिले के मामचारी थाना क्षेत्र में खेतों में बकरी चराने गई 20 वर्षीय बालिका के साथ गाँव के युवक द्वारा दुष्कर्म कर पत्थर से घायल करने का मामला सामने आया है। पीडिता को परिजनों ने शनिवार को जिला अस्पताल करौली में घायलावस्था में भर्ती कराया। सूचना पर पंहुची मामचारी पुलिस ने पीडिता के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी राकेश मीणा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी।