भिनगा: श्रावस्ती के अलग-अलग 8 थानों की पुलिस ने मारपीट, चोरी समेत अन्य मामलों में 12 घंटे में 48 वारंटियों को किया गिरफ्तार
8 थानों की पुलिस ने 12 घंटे मे 48 वारंटियों की गिरफ्तारी की है।गिरफ्तार वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे।गिरफ्तार वारंटियों मे मारपीट, चोरी समेत अन्य मामलों के वारंटी हैं। सभी को न्यायालय रवाना किया गया, गिरफ्तारी संबंधी प्रेस नोट बीते शुक्रवार जारी हुआ, खबर की जानकारी मीडिया से आज हुई। 48 वारंटी में सभी का वीडियो फोटो जारी नहीं हुआ।