धर्मशाला: दलाई लामा ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची को दी बधाई, कहा- महिलाओं के नेतृत्व में दुनिया होगी और अधिक संवेदनशील
तिब्बती आध्यात्मिक नेता महामहिम दलाई लामा ने जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची को उनके निर्वाचन पर हार्दिक बधाई दी है, ताकाइची का दशकों लंबा सार्वजनिक जीवन अनुभव जापान को इस चुनौतीपूर्ण समय में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा,दलाई लामा ने लिखा— “निस्संदेह, आपके कई दशकों की सार्वजनिक सेवा आपको जापान का नेतृत्व करने में सहायक होगी।