पधर: नारला कॉलेज के 16 छात्रों ने सीखे आग से बचाव के गुर
Padhar, Mandi | Sep 29, 2025 राजकीय महाविद्यालय नारला में चल रहे एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को 42 बजे रेंजर और रॉवर के कुल 16 छात्रों-छात्राओं को अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को न सिर्फ आग लगने की स्थिति में बचाव के उपाय बताए गए, बल्कि मौके पर उपलब्ध उपकरणों के सही उपयोग का भी अभ्यास कराया गया।