पुरैनी: पुरैनी में विभिन्न त्यौहारों को लेकर शांति बैठक आयोजित, आचार संहिता का पालन करने का निर्देश
आगामी दीपावली एवं लोक आस्था के महापर्व छठ त्यौहार को लेकर पुरैनी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पर्व को जहां शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई वहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन न करने की भी हिदायत दी गई। अंचल अधिकारी विद्यानंद झा ने की अध्यक्षता। मौका पर काफी संख्या में अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।