झज्जर: कोट गांव की नीशू ने पिता-दादा की तरह वर्दी पहनने का शौक किया पूरा, कड़ी मेहनत से बनीं लेफ्टिनेंट
जब हौसला कर लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। इसी कहावत का चरितार्थ कर दिखाया है झज्जर के छोटे से गांव कोट की रहने वाली नीशू फलस्वाल ने। नीशू फलस्वाल ने हाल हीं में सेना को ज्वाईन कर लैफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। नीशू फलस्वाल की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करे तो नीशू के पिता और दादा दोनों ही सेना में अफसर थे। बचपन से ही नीशू का शौक या फिर