सहसवान: मुजरिया के पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और टेम्पू में हुई भिड़ंत, घी व्यापारी का देशी घी सड़क पर बिखरा
बदायूँ मेरठ हाइवे पर मुजरिया के पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और टेंपो की जोरदार भिड़ंत हो गयी टेंपो सवार तीन लोग घायल टेंपो में रखा एक कुंटल देसी घी सड़क पर बिखरा गया सूचना पर मुजरिया थाना पुलिस भी पहुंच गयी घटना मंगलवार को सुबह 10:00 बजे की है पुलिस ने सभी घायलों को बिल्सी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है भवानीपुर खेरु निवासी देसी घी बेचने बदायूं जा रहे थे।