बेतिया: विभिन्न मामलों में 30 आरोपी गिरफ्तार, 42 वारंट हुए निष्पादित
बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीते 24 घंटे में पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में 30 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 वारंटी और 8 अभियुक्त उत्पाद अधिनियम के तहत शामिल हैं। कुल 42 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है। कार्रवाई के दौरान 180 मिलीलीटर शराब और एक बाइक जब्त की गई।