पटना ग्रामीण: गांधी मैदान थाना के लोदीपुर इलाके में महिला सिपाही का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
सोमवार मंगलवार की आधी रात पटना पुलिस में तैनात महिला सिपाही का शव कमरे में मिला है। गांधी मैदान थाना अंतर्गत लोदीपुर पुलिस लाइन से सटे किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार की सुबह 11 बजे बजे गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतका की पहचान 2018 बैच के कांस्टेबल सनीता कुमारी के रूप में हुई है।