करछना: कटका पुल के पास आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में केला लदा ऑटो 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटा, चालक सुरक्षित
यमुनापार क्षेत्र के करछना व मेंजा बॉर्डर पर स्थित कटका पुल के पास मंगलवार सुबह 6 बजे के करीब एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ऑटो चालक रमेश यादव फूलपुर से केला लादकर मार्ग से गुजर रहा था। तभी कटका पुल के पास सामने आवारा जानवर आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में ऑटो चालक अनियंत्रित होकर 10 फीट गड्ढे में पलट गई। ऑटो चालक के मुताबिक 40 हजार रुपए तक का नुकसान हुआ।