तिसरी: शराब दुकान के मकान मालिक का कहना है कि ब्लेंडर न देने पर हो रही है जांच
Tisri, Giridih | Sep 28, 2025 तिसरी चौक के पास स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की औचक निरक्षक सीओ अखिलेश प्रसाद और बीडीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप रविवार की शाम सात बजे की।करीब एक घंटा तक शराब दुकान की जांच की इस दौरान शराब की स्टॉक पंजी के साथ एक व्यक्ति को एक शराब,उचित मूल्य से अधिक नही लेने का निर्देश दिया।