टेहरोली: सब्जी मंडी टहरौली के पास शराबी के साथ मारपीट का वीडियो आया सामने
थाना टहरौली क्षेत्र के सब्जी मंडी टहरौली के पास शराब के नशे में पड़े हुए एक शराबी ने आकर आज रविवार की रात्रि 10 बजे शराबी ने दुकानदार के साथ अभद्रता की तो दुकानदारों ने मिलकर शराबी की जमकर खातिरदारी कर दी जिसके बाद शराबी गाली गलौज देते हुए भाग गया पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है