अटरू: अटरू के पारलिया गाँव में रक्तदान शिविर में 259 यूनिट रक्तदान किया गया
Atru, Baran | Nov 9, 2025 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन *"रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता,सभी रक्तदान जरूर करे*_*प्रहलाद रॉय टांक*" रक्तकोष फाउंडेशन,शिक्षा सहकारी कोटा बारां तथा जागृति क्लब पारलिया सहित विभिन्न संस्थाओ के तत्वावधान में 259यूनिट रक्त दान कर मानवीय सन्देश दिया।