सरदारपुर: सरदारपुर BEO कार्यालय में इंदौर के RTI कार्यकर्ता पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप, मामला दर्ज
सरदारपुर में बीईओ कार्यालय में इंदौर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता पर होस्टल अधीक्षिका को जाती सूचक शब्दो से अपमानित करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुचाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में होस्टल अधीक्षिका अमिता परमार द्वारा सरदारपुर थाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं।