चास: सेक्टर 6-बी आवास में चोरी, डीएसपी, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने की जांच शुरू
Chas, Bokaro | Jan 27, 2025 बोकारो जिले के सेक्टर 6-बी आवास में चोरी की घटना सोमवार को सामने आया।घटना की सूचना पर घटनास्थल पर डीएसपी अलोक रंजन और सेक्टर 6 थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।समय लगभग दो बजे बताया गया कि सेक्टर 6-बी स्थित आवास संख्या 4040 में चोरों ने पूरे घर को साफ कर दिया। घर के मालिक बीएसएल में कार्यरत हैं। अपनी पत्नी के इलाज के लिए कोलकाता गए थे।