सोजत: सोजत के राज्यपाल गेट पर दिनदहाड़े सेवानिवृत्त फौजी के हाथ से थैली काटकर 50,000 रुपये लेकर फरार हुआ अज्ञात आरोपी
Sojat, Pali | Nov 7, 2025 सोजत शहर के राजपोल गेट पर दिनदहाड़े यहां लोगों को परेशान करने वाली घटना सामने आई जब अज्ञात बदमाश सेवानिवृत्ति फौजी के हाथ में एक थैली को काटकर उसमें रखे 50000 रूपये लेकर फरार हो गया । पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर सोजत थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू की है ।