चन्द्रपुरा: चार महीनो से बंद छाय ट्रांसपोर्टिंग को लेकर DVC डायरेक्टर बांग्ला में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता
चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट तथा बोकारो थर्मल पावर प्लांट में बीते 4 महीनो से ऐश छाई की ट्रांसपोर्टिंग बंद हैं। बताते चले की कम भाड़े को लेकर हैवा ऐसोसिशन बेरमो के बैनर तले करीब 4 महीना से ऐश छाई की ट्रांसपोर्टिंग बंद है। जिसके कारण जहां एक तरफ डीवीसी पावर प्लांट का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ओर इसी तरह चला तो कुछ दिनों में प्लांट बंद की कगार पर चला जायेगा।