सरोजनी नगर: सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा, आपने कोर्ट का वह आदेश बड़ी जल्दी पारित कर दिया, जिससे केशव प्रसाद मौर्य का काम हो जाए
सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने यूपी में जाति आधारित कार्यक्रमों पर रोक लगाए जाने पर कहा, "भाजपा से जुड़े जाति आधारित जो संगठन हैं, 2017-25 के बीच सबसे अधिक बैठकें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कीं। आपने कोर्ट का वह आदेश बड़ी जल्दी पारित कर दिया जिसमें केशव प्रसाद मौर्य का काम हो जाए। वह अब क्या काम करेंगे।