किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला के बुधराम पिछोडे रहवासी मकान बनाने के लिए आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग लेकर आए थे। बुधराम ने मंगलवार लगभग दोपहर 2 बजे बताया है कि वह एक गरीब निर्धन आवासहीन व्यक्ति है, जिसके पास मजदूरी के अलावा आय का अन्य कोई साधन नही है। बुधराम ने बताया कि वह स्वयं की भूमि न होने के कारण एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ गुजारा करता ह