भिंड: कोषण गांव में दबंगों ने चार लोगों के साथ की मारपीट
Bhind, Bhind | Sep 29, 2025 सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोषण गांव में दबंगो ने चार लोगों के साथ मारपीट कर दी।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 9 बजकर 30 मिंट पर गाय खेत मे फसल खा रही थी इसी बात की शिकायत जब मुला देवी नामक महिला दबंगो करने गई तो दबंगो ने मुला देवी नामक महिला,बिमला,बालो,रजनी के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी मारपीट की घटना में मुला देवी नामक महिला,बिमला,बालो,रजनी को चोट लग ज