भगवानपुर: सिकरौढा गांव के पास बाग में पुलिस ने गौकशी की सूचना पर मारा छापा, भारी मात्रा में गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद
रुड़की की भगवानपुर थाना पुलिस ने सिकरौढा गांव के पास आम के बाग में गौकशी की सूचना पर छापा मारा है। जहां से पुलिस ने 250 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद कर लिए है। हालांकि सिकरौढा गांव निवासी गौकशी कर रहे पांच गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। पुलिस के द्वारा सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।