ओटार पंचायत के जोमरो गांव में रविवार को पीसीसी सड़क, गार्ड वाल व पक्की नाली निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर पीसीसी सड़क, गार्ड वाल व पक्की नाली,पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।