धमदाहा :- पटना के मुख्य शाखा दिनेश ट्रांसपोर्ट से पूर्णिया के जिला स्कूल रोड पूर्णिया स्थित दिनेश ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर चला ट्रक लावारिस हालत में मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज लाईन होटल से समीप मिला है। ट्रक पर दवाई बिजली का सामान अन्य वस्तुएं लोड था, जो कि गायब है। ट्रांसपोर्ट प्रबंधक ने बताया कि ट्रक से गायब माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपया है।