कुम्भराज: चाचौड़ा विधायक ने ग्राम पंचायत मृगवास में ₹44 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
Kumbhraj, Guna | Dec 28, 2025 कुंभराज के ग्राम पंचायत मृगवास में चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना ने 28 दिसंबर दोपहर को मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद अंतर्गत स्वीकृत ₹44 लाख के सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा, ग्राम वासियों को बुनियादी सुविधा मिलेगी एवं आवागमन भी सुगम हो सकेगा। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और लोग मौजूद रहे।