तांतनगर: मांझारी संच के एकल विद्यालय के आचार्यों के बीच बच्चों की पाठ्यसामग्री का वितरण
मंगलवार को तांतनगर के उकुगुटू मे एकल विद्यालय के तांतनगर मांझारी के अचार्यो के बीच छात्रों के पाठ्य सामग्रीयो यथा पुस्तक, कॉपी, कलम आदि का वितरण समिति के संरक्षक अनंत लाल तांती, एवं सदस्य अविनाश सावयां के हाथो किया गया इस अवसर पर अनंत लाल तांती ने कहा देश की सुरक्षा के लिए हमें अगले पीढ़ी को तैयार रखना है वही अविनाश ने कहा आप आदिवासी बच्चों को शिक्षा के साथ