जुन्नारदेव नपा क्षेत्र के वार्ड क्र 8 में बनी नाली से होकर गई पाइप लाइन की फुटी होने एवं उसकी पन्नी लगी होने की जानकारी वार्ड वासियों द्वारा दी जाने के बाद 5 जनवरी सोमवार 1:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष रामेश सालोड़े ,सीएमओ नेहा धुर्वे एवं कर्मचारीयो का दल पहुंचकर उसे मरम्मतीकरण किया गया इस दौरान वार्ड पार्षद प्रमोद वंदेवार व अन्य मौजूद रहे।