संभल: बेटला गांव में तालाब किनारे सिंघाड़े की फसल रखने गई युवक मृत अवस्था में चारपाई पर मिला, मचा हड़कंप
आज सोमवार के दिन करीब 3:00 बजे बताया जा रहा है कि तालाब किनारे सिघाड़े की फ़सल रखाने गया युवक मिला मृत अवस्था में,युवक दारू के नशे में गया था तालाब किनारे सिघाड़े की फ़सल की रखवाली करने,चारपाई पर मृत अवस्था में मिला युवक,गाँव बालो ने दीं पुलिस क़ो सूचना मोके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम क़ो भेजा पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ,