नवनीत चांद ने सरकार से पूछा जिला प्रशासन- क्षेत्रीय विधायक -सांसद, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी द्वारा धान संग्रहण केंद्र के लिए दलदलीय क्षेत्र का चयन क्यों?, जिला विपणन विभाग द्वारा संग्रहण केंद्र की जमीनी विपरीत परिस्थितियों के पश्चात भी डिलीवरी चालान में विलंब क्यों?, राइस मिलर्स को आवंटित धन का डिलीवरी चालान मिलने के बाद धान का उठाओ क्यों नहीं?