जमुनहा: शिवगढ़ कला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र की पिटाई का शिक्षक पर आरोप, गांव के लोगों ने स्कूल पहुंचकर किया विरोध
मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र मोनू की पिटाई का सहायक शिक्षक कुलदीप सिंह पर आरोप है, छात्र के परिजनों ने मामले की पुलिस से शिकायत की है, पिटाई से छात्र के पीठ और पांव में निशान बने हैं वहीं गांव के लोगों ने स्कूल में पहुंचकर विरोध जताया है। पिटाई बीते बृहस्पतिवार हुई विरोध आज शुक्रवार जताया विभाग जांच कर रहा है।