शाजापुर: छिंदवाड़ा सिरप कांड: डॉक्टर को आरोपी बनाने के विरोध में जिला अस्पताल में डॉक्टरों का प्रदर्शन
शाजापुर के जिला अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टरों ने छिंदवाड़ा सिरप कांड में एक डॉक्टर को आरोपी बनाए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह विरोध वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सोनी, छिंदवाड़ा पर की गई कार्रवाई के खिलाफ था।जिला अस्पताल में सभी डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया।