सोनुआ: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा और भांजे की मौत
एनएच 320डी के सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के आसनतालिया स्कूल के पास बुधवार शाम को एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार मामा व भगिने की मौत हो गई. भगिने की मौत घटना स्थल पर हो गई. जबकि, सोनुआ सीएचसी अस्पताल में इलाज के दौरान मामा की मौत हो गई. जिसकी पुष्टि डॉक्टर डी पी हंसदा ने किया है.