संभल: थाना हयात नगर रसूलपुर धतरा में खेत पर पानी देते वक्त किस के सामने काटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
खेत पर किसान पानी लग रहा था तभी अचानक उसके पैर में सांप ने काट लिया आसपास अफरा तफरी बड़ी किस बेहोश हो गया परिजन लेकर उसको जिला अस्पताल आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है बेहतर हालत बताई जा रही है रविवार 8:00 बजे तस्वीर है डॉक्टर जिला अस्पताल में कर रहे इलाज लगातार इस तरह के केस जिला अस्पताल में पहुंच रहे किसने की परिजन ने बताया