टाटगढ़: भांभीपूरा देवाता काबरा कोटड़ा रोड पर हुई सनसनीखेज चोरी, लाखों के गहनों पर चोरों का हाथ साफ
Tatgarh, Ajmer | Oct 14, 2025 टॉडगढ़ देवाता।क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात भांभीपूरा काबरा कोटड़ा रोड पर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे घर के सभी सदस्य काम पानी देवी ने बताया कि अलमारियों और बक्सों के ताले टूटे हुए थे, कपड़े बिखरे पड़े थे और