नगरोटा बगवां: आईटीसी कपूरथला द्वारा 11 नवंबर को सेराथाना में कैंपस इंटरव्यू, आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका
गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार आईटीसी कपूरथला (पंजाब) द्वारा 11 नवंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेराथाना, नगरोटा बगवां में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, मोटर मेकैनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सीओपीए (केवल युवतियों हेतु) ट्रेड के 2017–2024 बैच के 18–25 वर्ष के आईटीआई पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।