#GreaterNoidaAuthority का बुलडोजर चला #हैबतपुर में, #हिंडन नदी के डूब क्षेत्र से 10,000 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त
हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अतिक्रमण पर कड़ा एक्शन 🚜 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम हैबतपुर स्थित शिवम एंक्लेव में करीब 10,000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। एनजीटी के आदेश पर हुई इस संयुक्त कार्रवाई में 10 से अधिक अवैध मकान, 700 मीटर सीवर लाइन और 15 बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और पुलिस की टीम शामिल रही। प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि डूब क्षेत्र सहित किसी भी अधिसूचित क्षेत्र में बिना स्वीकृति और नक्शा पास कराए गए निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।