महोबा: महोबा डिपो में बस चालकों की नशे की जांच का अभियान चलाया गया, यात्रा को सुरक्षित बनाने का है उद्देश्य
Mahoba, Mahoba | Nov 5, 2025 महोबा डिपो में बस चालकों की नशे की जांच की गई, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। केंद्र प्रभारी एम पी लखेरे, ए आर एम प्रवीण और वरिष्ठ लिपिक रिजवान खान ने रूटीन अभियान के तहत चालकों का परीक्षण किया। इस दौरान सभी चालकों का परीक्षण किया गया और कोई भी चालक नशे में नहीं पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलता है।