राजमहल: मधुसूदन कॉलोनी में सौतेले भाई की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
राजमहल थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी में बुधवार को लाठी डंडा से मारपीट कर एक 35 वर्षीय सौतेला भाई की हत्या कर दी गई। बुधवार को अपराह्न करीब 4 बजे जानकारी मिली कि मधुसूदन कॉलोनी निवासी गुड्डू महतो किसी बात को लेकर अपने सौतेले भाई धर्मा महतो को लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज हेतु मालदा ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।