खंडवा नगर: खंडवा: निलंबित फर्म की सील दुकान-गोदाम खोले, वीडियोग्राफी की गई, पंचनामा भी बनाया गया
समितियों का 3 हजार सरकारी खाद खरीदने के मामले में फरार खाद-बीज व्यवसायी की पंधाना स्थित सील की गई दुकान व गोदाम बगैर कार्यवाही के दोबारा खुल गई। कृषि विभाग ने केवल मौके पर वीडियोग्राफी कराई और फर्म को बगैर कार्यवाही किए छोड़ दिया। मामले में खंडवा की पदमनगर पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की जानकारी सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग प्राप्त हुई