जौरा: गैपरा फाटक के पास रहने वाले लोगों ने आम रास्ते की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया
Joura, Morena | Oct 30, 2025 जौरा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गैपरा फाटक के पास रहने वाले लोगों ने आम रास्ते की मांग को लेकर दिया आवेदन। जानकारी के अनुसार बताने की लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां आम रास्ता कुछ लोगों ने घेर रखा है जिससे वहां रोड ना होने के कारण आम रास्ते में निकलना मुश्किल हो रहा है एवं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसीलिए तहसीलदार को दिया आवेदन।