मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोजपा की सीमा सिंह ने नामांकन कराया
Marhaura, Saran | Oct 17, 2025 शुक्रवार को मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष मढ़ौरा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रुप में लोजपा की सीमा सिंह ने नामांकन कराया। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नामांकन कराने समर्थकों के साथ पहुंची सीमा सिंह ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र के लोगों के विश्वास के साथ साथ चलना और क्षेत्र की विकास उनकी प्राथमिकता होगी ।