दतिया नगर: सीताराम भट्ट की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय संगीत समारोह आयोजित, देशभर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
दतिया शहर के प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं रामानुरागी पंडित स्वर्गीय श्री सीताराम भट्ट जी की छठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को उनकी स्मृति में अखिल भारतीय संगीत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रतन विहार वाटिका में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर के ख्यातिनाम कलाकारों ने भाग लेकर संगीत के सुरों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।