परैया: परैया में आदर्श आचार संहिता से पहले शराब की बड़ी खेप बरामद, फ़िएट कार से 164 लीटर शराब जब्त
Paraiya, Gaya | Oct 6, 2025 परैया में सोमवार दोपहर 12 बजे फिएट कार से 164 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आदर्श आचार संहिता के ठीक पहले SHO सुनीता कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर इगुनि परैया सड़क पर रेलवे लाइन के पास एक लाल रंग की कार खड़ी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। तस्कर इस बीच कार छोड़कर भाग निकले।