राणापुर: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के प्रयास से 7 माह बाद 352 कन्याओं के खाते में पहुंचे ₹1.72 करोड़
Ranapur, Jhabua | Oct 28, 2025 लंबे समय से लंबित इस भुगतान को लेकर जिला कलेक्टर नेहा मीना ने स्वयं पहल की।जनपद पंचायत राणापुर बलवान सिंह मवासे के नेतृत्व में टीम ने फाइलों की समीक्षा कर भुगतान।26 मार्च 2025 को झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन हुआ था, जिसमें राणापुर ब्लॉक की 352 कन्याओं ने सामूहिक विवाह में भाग लिया था। सात महाबाद 352 कन्याओं को एक करोड़ 72 लाख राशि उनके खाते मे