बीकापुर: कंपोजिट विद्यालय बेनी गद्दौपुर में सहायक प्रोफेसर नंदराम निषाद ने किया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
खबर ब्लॉक तारुन के बेनी गद्दोपुर की है, जहां रविवार को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिसमें 900 मरीजों ने अपना नामांकन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, तो वही 450 मरीजों को लेंस का चश्मा वितरित किया गया, शेष सभी मरीजों को दवा वितरण की गई, तो वहीं 72 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित किया गया।