शहर के बड़ाइक मोहल्ला में स्कूटी सवार दो अपराधी एक युवक का मोबाइल छीन कर भागने में सफल रहे। घटना बाद पीड़ित युवक गुमला थाना पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई है बड़ाइक मोहल्ला निवासी रोहित कुमार दास एसएस हाई स्कूल रोड वाली गली में खड़ा था तभी स्कूटी में सवार दो युवक पहुंचे और मोबाइल में बैलेंस खत्म होने की बात कही। जरूरी फोन करने की बात कह कर युवक से मोबाइल..